India Tour Of South Africa 2021: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (Cricket South Africa) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को आश्वासन दिया है कि भले ही ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के कारण देश की सीमाएं बंद हो जाएं, भारतीय क्रिकेट टीम को देश से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.


सीमाएं बंद होने पर भी टीम इंडिया को बाहर जाने की मिलेगी अनुमति


दक्षिण अफ्रीका के आउटलेट न्यूज 24 ने सीएसए चिकित्सा अधिकारी के हवाले से कहा, "अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण सीमाएं बंद होती हैं तो सरकार ने गारंटी दी है कि वे भारतीय टीम को भारत वापस जाने की अनुमति देंगे."


मांजरा ने आगे कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय टीम न केवल यहां सुरक्षित रहे और अगर उन्हें किसी भी कारण से जाने की आवश्यकता होती है तो किसी भी हालात में उनके जाने के लिए रास्ता खुला है."


भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू करेगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन से सात जनवरी के बीच और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जायेगा. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे.


खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने पर नहीं रुकेगी सीरीज


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा,  हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनायी. यह देखते हुए कि बायो-बबल के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा. वहीं अगर कोई खिलाड़ी वायरस पॉजिटिव आता है तो संबंधित टीम के डॉक्टर खिलाड़ियों की देखभाल करेंगे.