India-South Africa Series Will Not Stop If Any Player Gets Corona: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और सीएसए (CSA) ने आपस में मिलकर सहमति बनाई है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोरोना संक्रमित हो जाये, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी. साथ ही करीबी संपर्क में आए लोगों या खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहने के लिये बाध्य नहीं किया जायेगा. 


भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू करेगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन से सात जनवरी के बीच और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जायेगा. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे. 


एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं, जहां कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रोन पाया गया था. लेकिन एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है. 


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा,  हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनायी. यह देखते हुए कि बायो-बबल के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा. वहीं अगर कोई खिलाड़ी वायरस पॉजिटिव आता है तो संबंधित टीम के डॉक्टर खिलाड़ियों की देखभाल करेंगे.


उन्होंने आगे कहा, वे अपने संबंधित टीम डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे. कोई भी संपर्क (करीबी या दुर्घटनावश संपर्क में आया) वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे और टीम के सभी सदस्यों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग और कोविड-19 टेस्ट किया जायेगा और दौरा योजना के अनुसार चलेगा.


जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ियों का डेली रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जायेगा और दोनों टीमें पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिये तैयार हैं. लेकिन जब तक उचित एहतियात बरते जायेंगे, सीरीज जारी रहेगी. यहां तक कि होटल के स्टाफ को भारतीय दल के पहुंचने से एक हफ्ता पहले बायो-बबल में रखा गया था. 


भारत का दौरा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिये व्यावसायिक अधिकारों के लिहाज से काफी अहम है. इसके अलावा सीरीज के प्रसारण अधिकार से मिलने वाली बड़ी धन राशि भी है. भारतीय टीम सेंचुरियन में एक रिजॉर्ट में रह रही है जहां बायो-बबल के अंदर ही काफी खाली जगह है जिससे उनके परिवार बंद कमरों तक ही सीमित नहीं है जैसा कि पांच सितारा होटल में हुआ करता था. इस सीरीज के मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे.