Hardik Pandya India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी. हार्दिक पांड्या तीन मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें आराम दिया गया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. जाफर का कहना है कि पांड्या का टीम में न होना भारत के लिए दिक्कत का कारण बन सकता है. वे टीम इंडिया में पांचवें गेंदबाज की भूमिका भी निभा रहे थे.


जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा का जिक्र किया और कहा, ''इस सीरीज में हार्दिक पांड्या के न होने से दिक्कत हो सकती है. हमारे पास दीपक हुड्डा नहीं हैं. यह रोहित शर्मा के लिए टेंशन वाली बात हो सकती है.'' 


जाफर ने अर्शदीप सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा, टीम इंडिया को पहले टी20 के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना चाहिए, क्यों कि डेथ ओवर्स में दिक्कत होती है. अर्शदीप के आने से हर्षल पटेल को बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने में मदद मिल सकती है. हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं. 


गौरतलब है कि हार्दिक टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन टी20 विश्वकप 2022 से पहले उन्हें आराम दिया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद शमी कोविड19 की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. लिहाजा उनकी जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है.


यह भी पढ़ें : Mohammed Shami से फैंस ने मांगी कोविड-19 रिपोर्ट तो दिया फनी रिएक्शन, वायरल हो रहा वीडियो


''पैंथर की तरह फील्डिंग करते हैं Virat Kohli'', Team India के पूर्व कोच की बड़ी प्रतिक्रिया