Virat Kohli Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बना डाले हैं. कोहली के रिकॉर्ड्स को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. वे बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी माहिर हैं. कोहली फील्ड पर काफी फुर्ती के साथ डटे रहते हैं. भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कोहली की फील्डिंग पर प्रतिक्रिया दी है. श्रीधर ने उनकी फॉर्म पर भी प्रतिक्रिया दी है.


श्रीधर ने कोहली की तारीफ की. उन्होंने कोहली की फॉर्म का जिक्र करते हुए कहा, ''वे अब अच्छी जगह पर हैं. जैसा की उन्होंने स्वीकार किया था कि वे सही स्थिति में नहीं थे. कोहली का ब्रेक उनके लिए अच्छा रहा. उन्होंने परिवार के साथ जो वक्त बिताया उसने चमत्कार कर दिया. और अब देख सकते हैं कि वे सही जगह (फॉर्म में) पर हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह देखने को मिला.''


पूर्व फील्डिंग कोच ने वर्ल्डकप का जिक्र करते हुए कहा, ''हैदराबाद में उनकी बैटिंग को देखकर कहा जा सकता है कि किंग की वापसी हो गई है. वे अच्छे माइंडसेट के साथ लौटे हैं. वे पैंथर की तरह फील्डिंग करते हुए हैं और बैटिंग में ब्रिलियंट हैं. वे ऑल इन वन हैं. यह टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगा.'' 


गौरतलब  है कि कोहली ने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 60 रनों की पारी खेली थी. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था. कोहली ने इस मैच में 122 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 मैच मं 63 रन बनाए. टीम इंडिया को विश्वकप में कोहली से काफी उम्मीद होगी. 


यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: Pakistan को लगा करारा झटका, जानें क्यों तेज गेंदबाज नसीम शाह को अस्पताल में कराया गया भर्ती


Pakistan के पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा