India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहटी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. वहीं इनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के बीच 8वें ओवर में मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. दरअसल, 8वें ओवर के दौरान मैदान पर सांप घुस गया. आपने क्रिकेट के मैदान पर अक्सर, कुत्ते, बिल्ली, मधुमक्खियों के कारण मैच रुकते देखा होगा, लेकिन लाइव मैच के दौरान मैदान पर जहरीले सांप के कारण पहली बार मैच रुका होगा.


सांप ने रोका मैच
दरअसल, गुवाहटी में हो रहे दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मैदान पर अचानक एक जहरीला सांप घुस गया. जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोका गया. यह पूरी घटना मैच के 8वें ओवर में घटी जैसे ही आठवां ओवर शुरू होने वाला था सभी खिलाड़ी रूक गए. इसी वक्त मैदान पर एक बड़ा सांप चलते हुए नजर आया. जिसे मैदानकर्मियों ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया. राहत की बात यह भी रही की इस घटना में सभी खिलाड़ी और दर्शक सुरक्षित रहे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत की प्लेइंग 11
भारत ने आज के मैच का टॉस हारा. भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका ने आज के मैच का टॉस जीता. दक्षिण अफ्रीका की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवुमा, राइली रूसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्तजे, लुंगी एनगिडी


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL के लिए छोड़ी थी शादी


IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होते ही बवाल, श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी मिलने से भड़के फैंस