India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है. वहीं टीम के उपकप्तानी की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. वहीं श्रेयस को उपकप्तान बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.


सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बवाल
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एलान कर दिया गया है. सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया है. हालांकि अय्यर को वाइस कैप्टन बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. दरअसल, पहले संजू सैमसन को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. पर संजू को यह जिम्मेदारी नहीं मिलने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है. आपको बता दें कि संजू को उप-कप्तान बनने की ज्यादा उम्मीद इसलिए भी थी क्योंकि न्यूजीलैंड ए के खिलाफ संजू सैमसन ने भारत ए के खिलाफ कप्तानी की थी और वह सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की थी.


सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू के जगह श्रेयस अय्यर को वाइस कैप्टन बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं. उन्होंने इसे लेकर सेलेक्टर्स को खूब खरी खोटी सुनाई है. कई फैंस ने कहा कि संजू के साथ नाइंसाफी हुई है. हालांकि कुछ फैंस इस बात को लेकर खुश हैं कि उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है. आपको बता दें कि संजू सैमसन फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी.






साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर.