Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) वहां पहुंच चुकी है. टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जमकर प्रैक्टिस की. इसकी कुछ तस्वीरें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. भारतीय टीम के पास आगामी सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि पिछले 29 सालों में टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. कोहली की अगुवाई में टीम की कोशिश सीरीज जीतने की होगी. 


विराट ने शेयर की फोटो


विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन 1 पूरा होने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें कप्तान पुजारा, अश्विन सिराज और ईशांत समेत कई खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है. इस फोटो को अब तक करीब 29 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. विराट की सोशल मीडिया पर करोड़ों में फैन फॉलोइंग है. 






यहां देखें आगामी सीरीज का पूरा शेड्यूल 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा व आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. 


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में केएल राहुल होंगे टीम इंडिया के उपकप्तान, BCCI ने की घोषणा


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम


विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज. 


IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा बोले- तेज गेंदबाजी भारत की ताकत, दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज भी ये ही जितवाएंगे