Michael Vaughan on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 रन देकर 5 विकेट झटके. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 7वीं बार पारी में 5 विकेट लिया है. उन्होंने बुधवार को रफ्तार के साथ आक्रामक मूड में गेंदबाजी की. बुमराह की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 210 रनों पर समेट दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे. इस तरह उसने 13 रनों की बढ़त हासिल की. 


बुमराह भारत के सबसे प्रभावी गेंदबाज थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. बुमराह की गेंदबाजी के माइकल वॉन भी मुरीद हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'जसप्रीत बुमराह की क्या शानदार गेंदबाजी. मुझे लगता है कि वह सभी फॉर्मेट में मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.'






वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक ने कहा कि बुमराह की उपलब्धि 'सनसनीखेज' है. पोलक ने कहा कि मैदान पर उनके जितना कोई और योग्य नहीं है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए सबसे अधिक समस्याएं पैदा कीं. बुमराह के स्पेल का मुख्य आकर्षण मार्को जानसेन को एक खूबसूरत डिलीवरी के साथ आउट करना था.


जानसेन का विकेट लेना बुमराह के लिए विशेष रूप से अच्छा था, क्योंकि दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई थी. ये तब हुआ था जब जानसेन ने बुमराह को कई छोटी गेंदें फेंकी थीं. बुधवार को जब बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान जानसेन को आउट किया, तो बुमराह ने उन्हें कुछ सेकंड के लिए देखा फिर बाद में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पवेलियन वापस चला गया.


बुमराह के प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन वापसी की. जानसेन और रबाडा ने दूसरी पारी में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करके मेहमानों को बड़ा झटका दिया. दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए. उसकी लीड 70 रनों की हो गई है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा नाबाद लौटे.  


ये भी पढ़ें- Rohit Sharma के क्लीन शेव लुक पर वाइफ Ritika Sajdeh ने दिया ये रिएक्शन, वायरल हो रहा कमेंट


Ind vs SA: 6 साल बाद वनडे क्रिकेट खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! करियर में बनाया है सिर्फ 1 रन