Jasprit Bumrah-Marco Jansen: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की. केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. बुमराह ने मार्को जानसेन को भी अपना शिकार बनाया. 


बता दें कि बुमराह और जानसेन के बीच दूसरे टेस्ट में बहस देखने को मिली थी. ये वाकया तब हुआ था जब जानसेन बुमराह पर कई शार्ट गेंदें फेंकी थीं. बुमराह ने उसका बदला लेते हुए जानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह ने विकेट लेने के बाद जानसेन को गुस्से में देखा भी, लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई. दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह से इसपर सवाल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में जानसेन से उनकी कोई बात नहीं हुई और ना ही आई कॉन्टैक्ट. दोनों टीमें जिस तरह से खेलना चाहती हैं वैसा खेलने की कोशिश कर रही हैं. 


बुमराह ने और क्या कहा


जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'मुझे याद नहीं है कि मैंने उनसे एक बार भी (इस मैच में) बातचीत की. पिछले गेम में जो कुछ भी हुआ, वह वहीं खत्म हो गया और हम जीवन में आगे बढ़ गए हैं. इस मैच में मुझे उसके साथ चर्चा या आंख से संपर्क करना भी याद नहीं है. लेकिन हां, हम इस पर ध्यान दे रहे हैं कि हमारी टीम को क्या करना है, विपक्षी जो करना चाहते हैं वह कर सकते हैं. हम टीम को अच्छी स्थिति में लाने के लिए अपनी प्रक्रियाओं और हमारे योगदान का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं.'


बुमराह ने केवल जानसेन को नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के चार और विकेट भी लिए. उनके 5-42 के धमाकेदार स्पैल की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 210 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे और उसने 13 रनों की लीड हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए. आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल रहे. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा नाबाद लौटे. 


आलोचकों के निशाने पर थे बुमराह


बुमराह के ये 5 विकेट इसलिए भी खास हैं क्योंकि पिछले मैच के बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. बुमराह जोहान्सबर्ग टेस्ट में प्रभावी नहीं थे. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय इस आलोचना को नहीं देते हुए कहा कि उन्होंने उस पर "कोई अतिरिक्त" ध्यान नहीं दिया और अपनी सामान्य तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित रखा. 


जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'असाधारण नहीं. मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा था कि मुझे क्या करना है, मेरी दिनचर्या और मेरी प्रक्रियाएं... या टेस्ट मैच की तैयारी के लिए जो कुछ भी करना है. सामान्य से कुछ भी नहीं, मैं इस पर कोई अतिरिक्त ध्यान नहीं दे रहा था. मैं वास्तव में बहुत अधिक क्रोधित नहीं था. मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा था कि मुझे क्या करना है और वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं.'


ये भी पढ़ें- Ind vs SA 3rd Test: Jasprit Bumrah के फैन हुए Michael Vaughan, कह दी इतनी बड़ी बात


Ind vs SA: 6 साल बाद वनडे क्रिकेट खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! करियर में बनाया है सिर्फ 1 रन