IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया बुरी तरह से हार चुकी है. सेंचुरियन में मिली इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अब महज सपना ही रह गया है. दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भी टीम इंडिया यहां सीरीज नहीं जीतने के सिलसिले को तोड़ नहीं पाएगी. हालांकि भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार का गम भूलाने के लिए दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का यह दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. यहां न्यूलैंड्स में दोनों टीमें भिड़ेंगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. यहां आज तक भारतीय टीम को एक भी मैच जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. टीम इंडिया ने यहां 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे 4 में हार मिली है और दो टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.


इसले उलट मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 59 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां उसे 27 में जीत और 21 में हार मिली है. दक्षिण अफ्रीका के 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.


कब और कहां देखें मुकाबला?
यह मुकाबला तीन जनवरी (बुधवार) को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इस मैच का लाइव टेलाकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. बता दें कि लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्रिकेट फैंस को एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा. डिजनी+हॉटस्टार पर यह स्ट्रीमिंग फ्री में देखी जा सकती है. इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है.


दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली है. इनमें से उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक टेस्ट सीरीज वह ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी. इस बार 9वीं सीरीज खेली जा रही है. यहां भी अब टीम इंडिया सीरीज को ज्यादा से ज्यादा ड्रॉ ही करा सकती है.


यह भी पढ़ें...


SA vs IND: 'वे कुछ भी तो नहीं जीतते', दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान