IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होगा. सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद जोरदार वापसी करने वाली टीम इंडिया (Team India) यहां जीत की प्रबल दावेदार है. हालांकि इस स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड उतना बेहतर नहीं रहा है. यहां हुए 5 मुकाबलों में टीम इंडिया को 3 मैच गंवाने पड़े हैं. यहां भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से भी मात खानी पड़ी है. बहरहाल मैच का नतीजा तो बाद में निकलेगा, फिलहाल यहां की पिच रिपोर्ट, टॉस की भूमिका और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डाल लीजिये.



  • पिच रिपोर्ट: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद दे सकती है. गेंदबाजों में यह स्पिनर्स को भी मदद देती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह बल्लेबाजों को ज्यादा मदद देने लगती है. यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा है.

  • टॉस की भूमिका: यहां हुए सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. ऐसे में यहां टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. टॉस जीतकर कप्तान निश्चित तौर पर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करेंगे.

  • मौसम का हाल: यहां आज बारिश होने के पूरे-पूरे आसार हैं. यानी मौसम खेल को बिगाड़ सकता है. दिन में बारिश के साथ-साथ रात में भी बारिश के 50% से ज्यादा आसार हैं. ऐसे में हो सकता है कि आज के मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को 40 की जगह 25-30 ओवर्स का खेल ही नसीब हो.


पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:



  • टीम इंडिया: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.

  • दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्किया और तबरेज शम्सी.


यह भी पढ़ें-