BAN vs WI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (West Indies vs Bangladesh) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्ला बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे अपनी टीम की हार टाल दी. हालांकि चौथे दिन बांग्लादेश की हार लगभग तय नजर आ रही है. चौथे दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिये 35 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास 7 विकेट बाकी हैं.


मैच के तीसरे दिन ही विंडीज टीम टेस्ट जीतने के करीब थी लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (63) और विकेटकीपर नुरुल हसन (64) के बीच 122 रन की साझेदारी ने हार को टाल दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत बांग्ला टीम पारी की हार से बचने में भी कामयाब रही. बांग्लादेश की दूसरी पारी 245 रन पर खत्म हुई और इस तरह वेस्टइंडीज के जीत के लिये 84 रन का टारगेट मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट खोकर 49 रन बना चुकी थी.


पहली पारी में 103 रन पर ढेर हो गई थी बांग्ला टीम
मैच के पहले ही दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 103 रन बना पाई थी. टीम के 6 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए थे. अकेले कप्तान शाकिब अल हसन की फिफ्टी की बदौलत बांग्ला टीम 100 का आंकड़ा पार कर पायी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (94) और जरमेन ब्लैकवुड (63) की पारियों की बदौलत 265 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 162 रन की लीड मिली थी. इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी एक समय इस लीड के भीतर ही सिमटने के करीब थी लेकिन शाकिब और नुरुल ने बांग्ला टीम को 245 रन तक पहुंचाया.


जीत से 35 रन दूर है विंडीज
बांग्लादेश से मिले 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. विंडीज टीम ने महज 9 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिये थे. हालांकि इसके बाद विंडीज बल्लेबाजों ने और विकेट न गंवाते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 रन बना लिये थे.


यह भी पढ़ें..


ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन


ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी