बता दें कि वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक से मात्र 1 रन दूर हैं. उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे हैं. इससे पहले भारत ने जब 300 रन का आंकड़ा पार किया था तो रहाणे आउट हो गए थे. भारत का ये विकेट 306 रन पर गिरा था. IND vs SA, 3rd test Day-2: लंच-ब्रेक तक भारत ने बनाए 357/4, रोहित दोहरे शतक से 1 रन दूर
ABP News Bureau | 20 Oct 2019 11:58 AM (IST)
वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक से मात्र 1 रन दूर हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा. टीम इंडिया ने शुरू में ही तीन विकेट गंवा दिए जिसमें विराट, पुजारा और अग्रवाल शामिल थे. इसके बाद रहाणे और रोहित की पारी ने टीम इंडिया को संभाला. आज दूसरा दिन है और टीम इंडिया ने लंच ने 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा दोहरे शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं. खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण शनिवार को पहले दिन भी 58 ओवर का ही खेल हो पाया. इस मैच में भारत के शाहबाद नदीम को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला.