India vs South Africa ODI Series: टीम इंडिया 21 दिसंबर (गुरुवार) को बोलैंड पार्क, पार्ल में तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़नो वाली है. केएल राहुल की कप्तानी में खेलने वाली इस भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में मेज़बान टीम में शानदार वापसी की, और भारत को हराकर सीरीज को बराबर कर ली.


मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?


इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, इसका मतलब है कि तीसरा और अंतिम वनडे मैच इस सीरीज का फाइनल मैच है, जो टीम इस मैच को जीतेगी, वहीं सीरीज भी जीतेगी. आइए हम आपको इस फाइनल वनडे मैच से पहले साउथ अफ्रीका के पार्ल में मौजूद बोलैंड पार्क का मौसम और पिर रिपोर्ट बताते हैं. इस मैदान पर मैच के दौरान 36 डिग्री की गर्मी रहने का अनुमान है. यहां तक की हवा चलने की उम्मीद भी काफी कम है. इस मैच के दौरान बारिश की एक बूंद भी गिरने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. 


पिच कैसी होगी?


सेंट जॉर्ज ओवल के जैसे ही बोलैंड पार्क में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती है. नई गेंद से पहले 10 ओवर में गेंदबाजों को खूब मदद मिलती हैं, क्योंकि गेंद हवा में काफी लहराती है. शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए गेंदों को झेलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन थोड़ी देर यानी 10-15 ओवर के बाद यानी पिच और गेंद पुरानी होने के बाद इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है. लिहाजा, जो बल्लेबाज शुरुआती 10-15 ओवर की परेशानी झेल लेगा, उसे बाद में बढ़िया इनाम जरूर मिलेगा.


इस पिच का औसत, और उच्चतम स्कोर


इस मैदान की बाउंड्रीज़ काफी छोटी है, और आउटफील्ड काफी तेज है, यानी बल्लेबाजों के लिए चौके-छक्के मारना काफी आसान है. इस मैदान का औसत वनडे स्कोर 236 रन है, लेकिन इस मैच में 300 रन के करीब स्कोर बन सकता है. इस मैदान का उच्चतम स्कोर 353 रन रहा है, जबकि इस मैदान पर अभी तक सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 288 रनों का हुआ है. पिछले 15 मैचों के ट्रेंड को अगर देखें तो, इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार, और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीता है, जबकि एक मैच टाई हुआ था.


यह भी पढ़ें: IPL 2023 Full Sold Players List: KKR ने सबसे ज्यादा 10 और राजस्थान ने सबसे कम 5 खिलाड़ी खरीदे, देखें ऑक्शन में बिकने वाले 72 खिलाड़ियों की फुल लिस्ट