Durban Weather Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले का रोमांच बारिश बिगाड़ सकती है. दरअसल आज दक्षिण अफ्रीका के जिस शहर में और जिस वक्त यह मुकाबला शुरू होना है, वहां उस टाइमफ्रेम में बारिश की अच्छी खासी संभावना जाहिर की गई है.


भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है. यहां डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आज (10 दिसंबर) टी20 मुकाबला खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका में तब चार बज रहे होंगे. डरबन में मौसम के पूर्वानुमान रिपोर्ट्स की मानें तो यहां शाम से लेकर रात तक पूरे वक्त बादल छाए रहने हैं. रात में बारिश की भी आशंका पूरी-पूरी है. यानी आज के मुकाबले का मजा बिगड़ सकता है.


मैच के दौरान डरबन में तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा. यहां ड्यू पॉइंट 17 डिग्री है यानी इस तापमान से नीचे आने पर औस गिरने की संभावना रहेगी. वैसे आज यहां तापमान इतना कम रहने के आसार नहीं है. मैच के दौरान हवा में नमी की मात्रा काफी रहने वाली है.


सूर्यकुमार यादव के हाथ में है टीम इंडिया की कमान
टीम इंडिया यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. बता दें कि सफेद गेंद से खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गैर मौजूद हैं. ऐसे में टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव और वनडे सीरीज में कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे. विराट कोहली भी यहां टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं. वह सीधे टेस्ट जर्सी में ही दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें...


Big Bash league: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग हुई शर्मसार, खराब पिच के कारण 7वें ओवर में ही रद्द करना पड़ा मुकाबला