Suryakumar Yadav Photoshoot: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों डरबन के किंग्समीड ग्राउंड पर आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो


दरअसल, भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फोटो सेशन में नजर आए. इस फोटो में सूर्यकुमार यादव एक रिक्शे पर बैठे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






डरबन में खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20 मुकाबला


इससे पहले सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया. वहीं, अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज फतह करने पर है. गौरतलब है कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरा टी20 खेला जाएगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाना है.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-


यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.


साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-


रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टियन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी.


ये भी पढ़ें-


UAE टीम का यह क्रिकेटर कभी करता था इलेक्ट्रिशियन का काम, T10 में मचाया धमाल, धोनी के साथ खेलना है सपना


Sajana Sajeevan: कभी धान के खेतों में नारियल के बल्ले से खेलती थीं, अब मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनीं... बेहद फिल्मी है सजाना सजीवन की कहानी