India vs South Africa, 1st T20I: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है. अफ्रीकी टीम ने भारत को पहले बैटिंग के लिए इनवाइट किया है. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो लंबे टाइम के बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई  है. वहीं युवा गेंदबाज आवेश खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. आवेश ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. 


भारतीय खेमे ने कार्तिक पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. कार्तिक फरवरी 2019 के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2017 में खेला था. इसके बाद वे लगातार भारतीय टीम से बाहर थे. लेकिन कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इसी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. कार्तिक ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. 


आवेश खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. वे आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे. उन्होंने टीम के लिए 13 मैचों में 18 विकेट झटके. आवेश के साथ-साथ उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह भी चर्चा रहे. लेकिन इन दोनों गेंदबाजों को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन किया है. इसमें आवेश खान के साथ-साथ उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव ने लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या कहा.


IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीकी खेमे से आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव