India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार हरा दिया है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच चार साल बाद वर्ल्ड कप का एक और ऐतिहासिक मैच खेला गया.


इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और सिर्फ 191 रनों समेट दिया. उसके बाद टीम इंडिया ने 31वें ओवर में ही 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच के खत्म होने के बाद भारत के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान थोड़ा डर-डर कर खेल रहे थे. उन्होंने जोखिम नहीं उठाया, इसलिए हमें लगा कि हम हमेशा गेम में हैं. उन्होंने हम पर ज्यादा अटैक नहीं किए, और हम उन पर लगातार दबाव बनाने चले गए."


डरे हुए थे पाकिस्तानी बल्लेबाज


आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत काफी अच्छी की थी. उनके सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और अबदुल्ला शफ़ीक ने शुरुआती कुछ ओवर्स में कई चौके लगाए, लेकिन कुछ ही देर के बाद दोनों ने अपने-अपने विकेट गवां दिए. उसके बाद बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने एक शानदार पार्टनरशिप की. बाबर और रिज़वान ने मिलकर टीम के स्कोर को लगभग 5 रन प्रति ओवर की रन रेट से आगे बढ़ाया था, लेकिन 155 रन पर बाबर आज़म 50 रनों पर आउट हो गए, और उसके बाद पूरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रनों पर पवेलियन लौट गई.


भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने पहली गेंद से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे, और डेंगू से वापसी कर रहे शुभमम गिल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाकर दिखाया कि उनके फॉर्म में कोई कमी नहीं आई है. हालांकि, एक गिल का एक बेहतरीन शॉट प्वाइंट पर खड़े शादाब खान के हाथों में चला गया. उसके बाद रोहित ने काफी तेजी से चौके और छक्कों की बारिश करते हुए पारी को आगे बढ़ाया. रोहित शर्मा 86 रन बनाकर आउट हुए और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया मैच जीत गई.


यह भी पढ़ें: 'वह कोई वसीम अकरम नहीं है...', रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा