IND vs PAK in T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. रोहित शर्मा ने यह फैसला दो कारणों से किया है. पहला तो मेलबर्न में चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट बेहतर रहा है. दूसरा यह कि भारत-पाकिस्तान मैचों में भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के हिस्से जीत ज्यादा आई हैं.


मेलबर्न में टॉस जीतने के मायने?
मेलबर्न में अब तक 15 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें एक मैच बेनतीजा रहा है, जबकि 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. केवल 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हिस्से आए हैं. यानी चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट 60% रहा है. हालांकि मेलबर्न की पिच को देखें तो इसमें पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों पर कोई खास असर होने वाला नहीं है. पिच पूरे वक्त एक जैसी रहने वाली है.


कैसी है मेलबर्न की पिच?
मेलबर्न की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा बेहतर साबित हुई है. अब तक हुए T20I मैचों में एक बार भी यहां 200 रन नहीं बने हैं. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 184/3 है. यह स्कोर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2016 में बनाया था. इस मैदान पर हुए 15 मैचों की 30 पारियों में केवल 8 बार 150+ रन बने हैं.


भारत-पाक मैचों में टॉस की भूमिका?
भारत-पाक के बीच हुए 11 टी20 मैचों में एक मैच टाई रहा है. 8 मैचों में चेज़ करने वाली टीम को ही जीत हासिल हुई है. यानी यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 72% रहा है. जितने भी मुकाबले में चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, वह सभी मैच 5 या 5 से ज्यादा विकेट से जीते हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK in T20I: टी20 क्रिकेट में अब तक 11 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए इन मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े


IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर