IND vs PAK Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच रिजर्व डे पर पूरा होगा मुकाबला, बारिश फिर बढ़ा सकती है टेंशन

India vs Pakistan Live Score, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले से जुड़े छोटे बड़े अपडेट हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

ABP Live Last Updated: 11 Sep 2023 10:00 AM
IND vs PAK Live: रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा

भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा. रविवार को भारी बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब रिजर्व डे पर भी बारिश टेंशन बढ़ा सकती है. 

IND vs PAK Live: BCCI ने दिया अपडेट

IND vs PAK Live: अब कल खेला जाएगा भारत-पाक मैच, 3 बजे शुरू होगा मुकाबला

लगातार बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से भारत-पाक मैच रिजर्व डे में चला गया है. अब यह महामुकाबला कल खेला जाएगा. कल दोपहर तीन बजे से मैच शुरू होगा. बता दें कि कल पूरे 50 ओवर का खेल खेला जाएगा. यानी, टीम इंडिया 24.1 ओवर से आगे खेलेगी. बारिश आने तक 24.1 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए. केएल राहुल 17 और विराट कोहली 08 पर नाबाद हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को शादाब खान ने आउट किया, वहीं गिल को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा. 

IND vs PAK Live: अगर 9 बजे शुरू हुआ मैच तो 34 ओवर का होगा खेल

बता दें कि अगर 9 बजे मैच शुरू हो जाता है तो फिर 34 ओवर का खेल हो सकता है. हालांकि, अगर आज मैच नहीं हो पाता है तो फिर कल रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा. कल जहां से मैच आज रुका है उसके आगे से खेला जाएगा. यानी फिर ओवर्स नहीं कटेंगे और पूरे 50 ओवर का खेल होगा. 

IND vs PAK Live: 8:30 पर फिर होगा निरीक्षण

दूसरे निरीक्षण में भी कुछ साफ नहीं हो सका. अभी तक मैच शुरू होने को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. साढ़े आठ बजे तीसरा इंस्पेक्शन होगा. उम्मीद है कि इस बार गुड न्यूज मिल सकती है. 

IND vs PAK Live: पहले निरीक्षण में कुछ नहीं हुआ साफ, 8 बजे दोबारा निरीक्षण करेंगे अंपायर्स

साढ़े सात बजे अंपायर्स ने पहला निरीक्षण किया. अंपायर्स ने पहले मैदान को अच्छी तरह देखा, फिर सारे पैचेस चेक किए. इसके बाद अंपायर्स ने दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत की. अब 8 बजे अंपायर्स दोबारा निरीक्षण करेंगे. 

IND vs PAK Live: जल्द शुरू हो सकता है मैच

कोलंबो में बारिश रुक गई है और मौसम भी अब साफ हो गया है. हालांकि, ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं. जल्द मैच दोबारा शुरू हो सकता है. 

IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा अपडेट

IND vs PAK Live: अगर आज 20 ओवर का खेल नहीं हो सका तभी रिजर्व डे

भले ही भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन मैच को आज ही कराने की हर संभव कोशिश की जाएगी. अगर आज पाकिस्तान को 20 ओवर खेलने का भी वक्त नहीं मिलता है तो फिर मैच रिजर्व डे में जाएगा, यानी कल खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान को 20 ओवर मिलते हैं तो फिर टारगेट 181 रन का होगा. 

IND vs PAK Live: ग्राउंड्समैन सुखा रहे हैं मैदान

बारिश पूरी तरह से रुक गई है. हालांकि, मैदान के कुछ पैचेस चिंता का विषय हैं. फिलहाल ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं. मैच शुरू होने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. 

IND vs PAK Live: खराब आउटफील्ड की वजह से रुका है मैच

कोलंबो में फिलहाल बारिश रुक गई है. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से मुकाबला अभी तक शुरू नहीं हो सका है. मैदान से मोस्टली कवर्स हटा दिए गए हैं. 

IND vs PAK Live: मैदान से हटाए जा रहे कवर्स

कोलंबो में बारिश रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अभी मैच शुरू होने में कुछ टाइम लग सकता है, क्योंकि आउटफील्ड गीला हो गया है. बता दें कि बारिश शुरू होने तक 24.1 ओवर का खेल हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं.  

IND vs PAK Live: कोलंबो में बारिश रुकी

फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. कोलंबो में बारिश रुक गई है. हालांकि, अभी कवर्स नहीं हटाए गए हैं. लेकिन अब मैच जल्द ही शुरू हो सकता है. 





IND vs PAK Live: बारिश के कारण रुका खेल

25वें ओवर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इस वजह से खेल रुक गया है. मैदान कवर्स से ढक दिया गया है. 24.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 147 रन है. विराट कोहली 08 और केएल राहुल 17 पर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs PAK Live: शादाब खान ने फेंका मेडन ओवर

शादाब खान ने मेडन ओवर फेंका. 23वें ओवर में कोई रन नहीं आया. केएल राहुल शादाब के सामने असहज दिखे. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 140 रन है. 

IND vs PAK Live: 22 ओवर के बाद स्कोर 140

22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 140 रन है. केएल राहुल 13 और विराट कोहली 06 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 25 गेंदों में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs PAK Live: शादाब ने फेंका दो रन का ओवर

21वें ओवर में शादाब खान ने सिर्फ दो रन दिए. 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 137 रन है. केएल राहुल 10 और विराट कोहली 06 पर खेल रहे हैं.  

IND vs PAK Live: 19 ओवर के बाद 131

19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 131 रन है. विराट कोहली 05 और केएल राहुल 05 पर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित 56 और गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs PAK Live: शुभमन गिल आउट

18वें ओवर में भारत का दूसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 52 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने 10 चौके जड़े. उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया. अब विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. 

IND vs PAK Live: रोहित शर्मा आउट

17वें ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 49 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. रोहित को शादाब खान ने आउट किया. हालांकि, रोहित छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए हैं. 

IND vs PAK Live: 16 ओवर के बाद स्कोर 118

हारिस रऊफ ने 18वां ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 118 रन है. गिल 55 और रोहित 56 पर हैं. 

IND vs PAK Live: 15 ओवर में स्कोर 115

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 115 रन हो गया है. इस ओवर में छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित 55 और गिल 53 पर खेल रहे हैं. 

IND vs PAK Live: 100 के पार हुआ भारत का स्कोर

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 103 रन हो गया है. शुभमन गिल 43 गेंदों में 52 और रोहित शर्मा 41 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं.  

India vs Pakistan Live: 13 ओवर के बाद स्कोर 96

13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 96 रन हो गया है. गिल 50 और रोहित 44 पर खेल रहे हैं. शादाब खान के इस ओवर में रोहित ने 2 छक्के और एक चौका लगाया. 

12 ओवर के बाद स्कोर 77

12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 77 रन हो गया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. गिल 48 और रोहित 27 पर खेल रहे हैं. 

India vs Pakistan Live: 11 ओवर के बाद स्कोर 69

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है. 11वें ओवर में आठ रन आए. गिल 34 गेंदों में 47 और रोहित 32 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. 

IND vs PAK Live Score: भारत की धमाकेदार शुरुआत

पहले 10 ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा का बोलबाला दिखा. रोहित और गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 61 रन है. गिल 41 और रोहित 18 पर खेल रहे हैं. 

IND vs PAK Live: 9 ओवर के बाद स्कोर 53

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन हो गया है. 9वें ओवर में फहीम अशरफ ने 6 रन दिए. इस ओवर में भी गिल ने एक चौका लगाया. गिल 41 और रोहित 10 पर खेल रहे हैं. 

IND vs PAK Live Score: नसीम शाह की गेंद पर बाल-बाल बचे शुभमन गिल

नसीम शाह की बाहर जाती गेंद पर शुभमन गिल ने ऑफ साइड खेलना चाहा. गेंद बल्ले का किनारा लगकर स्लिप की तरफ गई. हालांकि, स्लिप में खड़े दोनों खिलाड़ियों ने हाथ नहीं बढ़ाया. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 47 रन है. गिल 35 और रोहित 10 पर खेल रहे हैं. 

India vs Pakistan Live Score: फहीम अशरफ ने फेंका एक रन का ओवर

सातवां ओवर फहीम अशरफ ने फेंका. फहीन ने इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 38 रन है. 

India vs Pakistan Live: नसीम शाह ने फेंका मेडन ओवर

छठा ओवर नसीम शाह ने मेडन फेंका. रोहित शर्मा इस ओवर में कोई रन नहीं बना सके. नसीम शाह को विकेट से अच्छा बाउंस मिल रहा है. उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो रहा है. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन है. 

IND vs PAK Live: शाहीन के ओवर में शुभमन गिल ने फिर लगाए तीन चौके

शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में एक बार फिर शुभमन गिल ने तीन चौके लगाए. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. गिल 13 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 25 पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित 10 पर हैं. रोहित एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 

IND vs PAK Live: नसीम शाह के ओवर में आया सिर्फ एक रन

4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है. चौथे ओवर में नसीम शाह ने एक वाइड फेंकी और एक्स्ट्रा के रूप में एक रन मिला. 

IND vs PAK Live: शाहीन के ओवर में शुभमन गिल ने लगाए तीन चौके

3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी पर शुभमन गिल ने तीन चौके लगाए. गिल 13 और रोहित 10 पर खेल रहे हैं. 

IND vs PAK Live: नसीम शाह पर रोहित ने लगाया बेहतरीन चौका

दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. नसीम शाह ने दूसरा ओवर किया और इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन चौका लगाया. 

IND vs PAK Live Score: पहले ओवर में शाहीन अफरीदी पर रोहित शर्मा ने लगाया छक्का

पहले ओवर में 6 रन आए. रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी गेंद पर लेग साइड में शानदार छक्का लगाया. रोहित ने छक्के के साथ अपना खाता खोला. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. 

IND vs PAK Live: चोट के कारण नहीं खेल रहे श्रेयस अय्यर

टॉस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि श्रेयस अय्यर के पीठ में दर्द है और इसी वजह से पाकिस्कान के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. अय्यर की जगह केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. 

Pakistan Playing 11: चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है पाकिस्तान

Pakistan Playing 11: पाकिस्तान ने शनिवार को ही इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था. बाबर आजम ने प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ. 

India Playing 11: बुमराह के साथ राहुल की वापसी हुई

Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

IND Vs PAK Live Updates: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के कप्तान पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. बुमराह और राहुल की वापसी हुई है.

IND Vs PAK Live: फैंस के लिए गुड न्यूज

भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज है. कोलंबो में बारिश नहीं हो रही है. मौसम बिल्कुल साफ है. भारत-पाकिस्तान का मैच समय पर शुरू होगा. 2.30 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेगे.

IND Vs PAK Playing 11: भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर.

India Vs Pakistan Live: शाहीन से निपटेगी टीम इंडिया

शाहीन अफरीदी की चुनौती का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने खास तैयारी की. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने स्टांस बदलकर प्रैक्टिस की है. इस तरह की प्रैक्टिस सिर्फ शाहीन अफरीदी से निपटने की लिए की गई है.

IND Vs PAK Live: भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के जरिए केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी होगी. राहुल की वापसी के बाद ईशान किशन या फिर श्रेयस अय्यर में से किसी एक को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के राउंड 4 में होने वाले मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का राउंड 4 मुकाबला कोलंबो में रविवार को खेला जाना है. क्रिकेट के इस महामुकाबले पर भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस की नज़र है. दो सितंबर को हुए मुकाबले के बाद यह देखना और दिलचस्प हो गया है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज अटैक का सामना करने में कितने सक्षम हैं. भले ही वो मैच पूरा नहीं हो पाया लेकिन उस मुकाबले से यह तय हो गया कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है और उसका सामना करना फिलहाल के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं है.


पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर की पोल खोल कर रख दी थी. भारत ने 66 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अब पाकिस्तान का सामना करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने खास तैयारी की है. शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने स्टांस बदलकर प्रैक्टिस की. साफ हो गया है कि भारत के बल्लेबाज स्पेशल तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे. नसीम शाह और हारिस रउफ भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होने वाले हैं.


भारत और पाकिस्तान दोनों की प्लेइंग 11 में पिछले मुकाबले की तुलना में बदलाव होना तय है. पाकिस्तान ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी है. पाकिस्तान ने नवाज के स्थान पर फहीम अशरफ को मौका देने का फैसला किया है. वहीं भारत के सामने भी दो बड़ा सवाल कायम है. ईशान किशन ने 82 रन बनाकर भारत को 266 रन के स्कोर तक पहुंचाया था. लेकिन अब केएल राहुल की वापसी के बाद प्लेइंग 11 में उनकी जगह सवालों के घेरे में है. इसके अलावा भारत को शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी में से किसी एक गेंदबाज का चुनाव करना होगा. अधिक संभावना इस बात की है कि भारत मोहम्मद शमी पर भरोसा जताए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.