IPL 2024 के बाद जहीर खान-सागरिका के साथ डिनर पर गए विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, कूल लुक में नजर आए कपल
डिनर के बाद किसी ने भी पैपराजी के लिए पोज नहीं दिया. अनुष्का भी पोज देने से बच रही थीं. इस दौरान अनुष्का काफी कूल लुक में नजर आईं.
अनुष्का ने व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम कैरी की हुई थी. साथ में पेंसिल हील्स पहनी हुई थी. अनुष्का का ये लुक सिंपल के साथ काफी कूल था.
वहीं विराट कोहली के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ बेज कलर का ट्राउजर पहना था. हमेशा की तरह विराट इसमें स्मार्ट लग रहे थे.
अनुष्का शर्मा विराट कोहली की सबसे बड़ी चियरलीडर और सपोर्टर हैं. वो आईपीएल में उनका सपोर्ट करने के लिए ज्यादातर मैच में नजर आईं थीं.
जब आरसीबी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई थी तो उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी. अनुष्का की ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की अनाउंसमेंट तो लंबे समय पहले हो गई थी लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.