Irfan Pathan IND vs PAK: इरफान पठान टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार यादगार प्रदर्शन किया. इरफान ने एक इसी तरह का परफॉर्मेंस पाकिस्तान के खिलाफ किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उसी की जमीन पर घातक बॉलिंग कर खिलाड़ियों को पस्त किया था. इरफान ने टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर की पहली हैट्रिक ली थी. यह मुकाबला यादगार रहा था. हालांकि टीम इंडिया मैच जीत नहीं पायी थी.


दरअसल टीम इंडिया 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इस दौरान सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच काराची में खेला गया. पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी थी. उसने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 245 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान भारत की ओर से पहला ओवर इरफान पठान ने किया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट को आउट किया. वे जीरो के स्कोर पर कैच थमा बैठे. इसके बाद पांचवीं गेंद पर यूनिस खान आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं अगली ही गेंद पर मोहम्मद यूसुफ आउट हुए. ये तीनों खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए.


इरफान पठान ने टेस्ट मैच पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इसके ही पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी. हालांकि कामरान अकमल ने शतक लगाकर टीम को काफी हद तक संभाल लिया. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 599 रन बना लिए थे और उसने 7 विकेट के नुकसान के साथ पारी घोषित की थी. टीम इंडिया को इस मैच में 341 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.


बता दें कि इरफान पठान ने अपने करियर के दौरान 29 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 100 विकेट लिए. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट लेना रहा. इरफान ने 120 वनडे मैचों में 173 विकेट झटके. उनका एक वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था.


यही भी पढ़ें : Photos: महंगी कारों के साथ आलीशान घर, करोड़ों में है टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमाई