Deepak Chahar On MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2023 का खिताब जितवाया था. चेन्नई को चैंपियन बनाने के बाद लोगों के मन में सवाल उठने लगा था कि क्या अब धोनी आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे? इस सवाल का जवाब तब मिला, जब टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. चेन्नई ने कप्तान धोनी को रिटेन किया. अब धोनी के साथ खेलने वाले दीपक चाहर ने इच्छा जताते हुए कहा कि उन्हें सीएसके के लिए कम से कम 2-3 आईपीएल सीज़न खेलने चाहिए.  


ये बात तो धोनी के अलावा कोई नहीं जानता कि वो कब तक आईपीएल खेलेंगे, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा मैदान पर देखना चाहते हैं. इसी में दीपक चाहर भी शामिल हैं, जो माही को लंबे वक़्त चेन्नई के लिए खेलता हुआ देखना चाहते हैं. चाहर ने बताया कि वो धोनी को अपना बड़ा भाई मानते हैं.


दीपक ने न्यूज़ एजेंसी 'पीटीआई' से बात करते हुए कहा, "माही भाई अच्छी तरह से रिकवर हुए हैं. मेरे लिए- उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कम से कम 2-3 सीज़न खेलने चाहिए. मैं उन्हें बड़े भाई के रूप में देखता हूं. हमारे पास साथ में कई फन मूमेंट्स हैं, जैसे PUBG खेलना. मैं उनसे सीखने के लिए बहुत लकी हूं."


आईपीएल 2023 के बाद करवाई थी घुटने की सर्जरी


बता दें कि धोनी को आईपीएल 2023 के दौरान घुटने में चोट लगी थी. धोनी को टूर्नामेंट के कई मुकाबलों में लगड़ाकर चलते हुए भी देखा गया था. फिर टूर्नामेंट खत्म होने के बाद माही ने घुटने की सर्जरी करवाई जिससे अब वो लगभग रिकवर हो चुके हैं.


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


धोनी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो पहले सीज़न यानी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 250 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 218 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: शब्दों में नहीं कर सकते बयां, ट्रेट बोल्ट ने पकड़ा ऐसा खूबसूरत कैच, क्रिकेट इतिहास में पहली बार दिखा ऐसा नज़ारा