एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है. इसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंचकर वहां अभ्यास कर रही हैं. वहीं आज एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खूबसूरत तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक साथ नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं.


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी की खूबसूरत तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी साथ में नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं. नमाज अदा कर दोनों मुल्क के खिलाड़ी आपस में गले लगकर बात करते भी नजर आएं. वीडियो में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी, राशिद खान और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आपस में बात करते देखा जा सकता है. क्रिकेट फैंस को भी यह वायरल वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं.



विराट ने भी की थी बाबर से मुलाकात
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स से मिले. इस दौरान किंग कोहली बाबर से मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि विराट ने बाबर के अलावा पाकिस्तान के दिग्गज रहे और वर्तमान में उनके टीम के बैटिंग कोच मोहम्मद युसुफ से भी मुलाकात की.


यह भी पढ़ें:


US Open 2022: यूएस ओपन में नहीं दिखेंगे नोवाक जोकोविच, कोरोना वैक्सीन का विरोध पड़ा महंगा


IND vs PAK: भारत-पाक मैच में कौन मारेगा बाजी? जानिए आंकड़ो में किसका पलड़ा है भारी और हेड-टू-हेड में कौन आगे