T20 World Cup 2021 Final: आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS) का मुकाबला न्यूजीलैंड (NZ) के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. आरोन फिंच (Aaron Finch) की अगुवाई में टीम पहली बार आईसीसी के इस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंची है. इस विश्व कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल समेत कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें पांच मैचों में जीत दर्ज की और सुपर 12 का सिर्फ एक मुकाबला गंवाया. टीम के यहां तक के सफर पर एक नजर डाल लेते हैं. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (23 अक्टूबर 2021)


टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला था. यह मैच लो स्कोरिंग रहा और साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम ने विश्व कप की शुरुआत की थी. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (28 अक्टूबर 2021)


ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा मुकाबला 28 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 156 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज 17 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (30 अक्टूबर 2021)


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में आरोन फिंच की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 125 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था और टूर्नामेंट में पहली हार थी. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (4 नवंबर 2021)


अपने चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को महज 15 ओवर में 73 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इसके बाद टीम ने महज 6.2 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. इससे टीम का नेट रन रेट काफी बढ़ गया. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (6 नवंबर 2021)


ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 का आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ खेला था. इस मैच से सेमीफाइनल में पहुंचने का परिणाम तय होना था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का टारगेट दिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में खेल दिखाते हुए 16.2 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच की बड़ी जीत की बदौलत ही टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. 


ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (11 नवंबर 2021)


ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नाटकीय अंदाज में 19 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी पल तक फैंस का दिल धड़कता रहा. 


यह भी पढ़ेंः