T20 WC 2021 Final Match: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (AUS) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खिताब उठाना चाहेंगी. अब तक दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. आरोन फिंच (Aaron Finch) की अगवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था, तो केन विलियमसन (Kane Williamson) की न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. 


अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर


अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल समेत कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों टीमों को एक-एक मैच में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली थी, तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराया था. हालांकि इसके अलावा दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है.


जानें कब और कहां होगा यह मैच? 


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 


कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट? 


टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा ऑफ डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.


यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग


आप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए www.abplive.com से जुड़े रहिये. 


दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े 


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी.


यह भी पढ़ेंः AUS vs PAK: वॉर्नर ने हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर मारा छक्का, गंभीर ने की आलोचना तो ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात


T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड के पास एक साल में 2 आईसीसी खिताब जीतने का मौका, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम होगी