Christchurch ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला क्राइस्टचर्च (Christchurch) के 'हेगले ओवल' स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां आज तक टीम इंडिया ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उधर, न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड यहां बेहद शानदार रहा है. कीवी टीम ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं और केवल एक मैच गंवाया है.


हैमिल्टन वनडे बारिश से धुलने के बाद भारतीय टीम इस वनडे सीरीज को ज्यादा से ज्यादा बराबरी पर रोक सकती है. दरअसल, सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम ने भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में मेजबान टीम के पास 1-0 की बढ़त है. टीम इंडिया की कोशिश क्राइस्टचर्च वनडे जीतकर कीवी टीम को सीरीज जीतने से रोकने की होगी.


'हेगले ओवल' में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
'हेगले ओवल' स्टेडियम में साल 2014 में पहला वनडे खेला गया था. इन आठ सालों में न्यूजीलैंड ने यहां 11 में से 10 मैच जीते हैं. कीवी टीम ने इस मैदान पर श्रीलंका को 4, बांग्लादेश को 3, वेस्टइंडीज को 2 और दक्षिण अफ्रीका को एक मैच में हराया है. उसे एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ मिली है. मार्च 2018 में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को यहां 7 विकेट से एक आसान शिकस्त दी थी.


आखिरी तीन मैचों में चेज़ करने वाली टीम जीती
'हेगले ओवल' में पिछले तीन मुकाबले में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ओवरऑल यहां हुए 15 मैचों में 7 बार चेज़ करने वाली टीम और 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.


7 बार बने 300 से ज्यादा रन
इस मैदान पर हुए 15 मैचों में 7 बार 300+ रन बने हैं. यहां का सर्वोच्च स्कोर 341/7 रहा है. यह स्कोर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2016 में बनाया था. इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 117 रन रहा है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिसंबर 2015 में महज 117 रन पर ऑलआउट कर दिया था.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: 'आर या पार' के मुकाबले में अर्जेंटीना जीता, मैक्सिको को 2-0 से हराया, मेसी और फर्नांडेज़ ने दागे गोल