Suryakumar Yadav Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था. जिस वक्त बारिश के कारण खेल रोका गया तो उस वक्त भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन था. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर थे. शुभमन गिल 42 गेंदों पर 45 रन जबकि सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जड़े.


सूर्यकुमार यादव का शॉट सोशल मीडिया पर वायरल


बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया था जिसे देखकर गेंदबाज ही नहीं बल्कि फैन्स के भी हैरना रह गए. यह भारतीय पारी का 12वां ओवर था. माइकल ब्रेसवेल की गेंद ऑफ साइड की लाइन पर फुल लेंथ गेंद पर अपना पॉजिशन बदलकर गजब का शॉट लगाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है मेजबान टीम


गौरतलब है कि 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है. इस सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का यह आखिरी मैच भारतीय समयनुसार 7 बजे शुरू होगा. दरअसल, इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था. जबकि सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. बुधवार को टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम करने के इरादे से क्राइस्टचर्च के मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ ODI: छत वाले स्टेडियम को लेकर बोले न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड, ‘खेल धूप में खेला जाना चाहिए’


IND vs NZ ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर शुभमन गिल के फैन हुए पूर्व भारतीय कोच, बोले- ‘उसे शाही अंदाज़ में खेलते देखना...