IND vs NZ: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. अब तीसरा मुकाबला जीतकर उसकी कोशिश कीवी टीम का क्लीन स्वीप करने पर होगी. उधर, न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के इस आखिरी मैच में सांत्वना जीत दर्ज करना चाहेगी.


कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप पक्का!
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीती थी. ऐसे में तीसरे मुकाबले में भी भारत का पलड़ा ही हावी नजर आ रहा है. इस वक्त भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज अच्छी लय में है और नियमित रूप से रन बना रहे हैं. भारतीय टीम की बल्लेबाजी में भी काफी गहराई है. टॉप ऑर्डर में रोहित, शुभमन और विराट जैसे दमदार बल्लेबाज तोनिचले क्रम में हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर्स शामिल हैं. मिडिल ऑर्डर के लिए भी भारतीय टीम के पास सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं.


पिछले मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी भी जोरदार रही थी. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव तो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर ही रहे हैं, अब मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने भी गेंदबाजी में दम दिखाया है. पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को महज 108 रन पर ऑलआउट कर दिया था.


यह भी पढ़ें...


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? बेहद आसान भाषा में समझिए पूरा समीकरण