World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की फाइनलिस्ट टीमें तय होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है. संभवतः अगले महीने ही यह तय हो जाएगा कि इस बार WTC फाइनल में कौनसी दो टीमें भिड़ेंगी. फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन सीरीज बाकी हैं, जिनमें कुल 8 मुकाबले खेले जाने हैं. यही 8 मुकाबले WTC फाइनलिस्ट तय करेंगे. ऐसे में टीम इंडिया किस तरह फाइनल में एंट्री कर सकती है, यहां समझें...


WTC पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (75.56%) पहले पायदान पर और भारतीय टीम (58.93%) दूसरे पायदान पर हैं. और WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भी यही दो टीमें सबसे बड़ी दावेदार हैं. इन दोनों टीमों के बीच फरवरी में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी WTC फाइनल के लिहाज से सबसे अहम है.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया 0-3 से हार भी जाती है तो भी वह फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि 0-4 की हार में उसे अन्य टीमों के मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा. वहीं, भारतीय टीम अगर यह सीरीज 3-1 से जीत जाती है तो वह भी फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर भारतीय टीम का इससे प्रदर्शन थोड़ा बहुत भी कम रहता है तो उसे अन्य दो सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.


कौन-सी हैं वो दो सीरीज?


श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड: श्रीलंका को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. श्रीलंका फिलहाल WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान (53.33%) पर है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वांछित नतीजा (3-1) हासिल नहीं कर पाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका की टीम किसी भी तरह न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज नहीं जीते. ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारने की स्थिति में भारत को श्रीलंका की न्यूजीलैंड में हार की भी उम्मीद करनी होगी.


दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी. दक्षिण अफ्रीका WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान (48.72%) पर है. अगर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज नहीं कर पाती है तो उसे आशा करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की सीरीज का नतीजा उसके पक्ष में आए. यानी या तो यह ड्रॉ हो जाए या वेस्टइंडीज इसे 1-0 से जीत जाए.


यह भी पढ़ें...


Mankading: नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर MCC ने साफ की स्थिति, कन्फ्यूजन दूर करने के लिए नियम में जोड़ी यह बात