IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में तीसरा मैच बारिश के चलते एक बार फिर रद्द हो गया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी हैरान हो गए. दरअसल, जिस वक़्त भारतीय बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) क्रीज़ पर मौजूद थे. उन्होंने एक शॉट पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो नाकाम रहे और गेंद विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों में चली गई.


किसी ने नहीं की अपील


टिम साउदी की यह गेंद दीपक हुड्डा के बल्ले से एज लेकर कीपर के हाथों में गई थी. लेकिन इस गेंद पर न तो बल्लेबाज़ और न ही विकेटकीपर ने किसी तरह की कोई अपील की. विकेटकीपर और गेंदबाज़ ने इस तरह का रिएक्ट किया कि मानों गेंद दीपक हुड्डा के बल्ले से नहीं लगी. इसके बाद अंपायर ने भी इस गेंद को वाइड करार दिया.


विलियमसन ने लिया रिव्यू


इसके बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन को कुछ शक हुआ और उन्होंने अंपायर से रिव्यू की मांग की. रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि यहा साफ आउट था. विलियमसन का यह रिव्यू बिल्कुल ठीक साबित हुआ. विलिमयसन जैसे ही रिव्यू के लिए आगे आए, उसी दौरान दीपक हुड्डा पवेलियन की ओर लौटने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद थर्ड अंपायर ने अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी की और उन्हें आउट करार दिया. इस अल्ट्रा एज को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ट्विटर पर शेयर किया गया.


 






इंडिया ने गंवाई सीरीज़


तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दूसरा और तीसरा दोनों मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. एक मैच जीतकर न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ अपने नाम कर ली. इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.


 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: विकेटकीपिंग से लेकर ओपनिंग तक सभी मामलों पर कन्फ्यूजन, 10 महीने में टीम इंडिया कैसे बनेगी चैंपियन?