IND vs NZ 1st Test: भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने एक मैच प्रीव्यू वीडियो में अजिंक्या रहाणे को रन बनाने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने रहाणे को अलर्ट भी किया है कि अगर वे रन नहीं बनाएंगे तो उनके पीछे बड़ी लंबी लाइन लगी हुई है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर को कानपुर में खेला जाना है. विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्या रहाणे टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अजिंक्या रहाणे के टेस्ट टीम में शामिल होने पर संशय था लेकिन उन्हें इस मैच में टीम की कप्तानी सौंपी गई है.


क्या बोले हरभजन?
हरभजन ने कहा, 'विराट नहीं है, रोहित ने रेस्ट ले रखा है. अजिंक्या रहाणे जिनके बारे में हम सोच रहे थे कि पता नहीं टीम में होंगे भी या नहीं उनको कप्तान बनाया गया है. पिछले 11 मैच उनके अच्छे नहीं गए हैं. इनमें उनका 19 का एवरेज रहा है. वे लय में नहीं है लेकिन विराट, रोहित औरराहुल की जो सोच है कि रहाणे को टीम में बने रहना चाहिए और उन्हें टेस्ट टीम की कमान दी है. उन्हें जिम्मेदारी जो दी है तो मैं आशा करता हूं कि वे इस टीम को आगे लेकर जाएंगे. साथ ही उनके बल्ले से भी रन आएंगे क्यूंकि अगर वे रन नहीं बनाएंगे तो उनके पीछे लाइन बड़ी लंबी है. सूर्यकुमार यादव लाइन में हैं और भी कईं खिलाड़ी हैं.'


रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- जरूरी नहीं हर बार शतक लगे
हरभजन के वीडियो से पहले अजिंक्या रहाणे ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने आउट ऑफ फॉर्म होने के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, 'जरूरी नहीं कि बल्लेबाज हर बार शतक लगाए. फिलहाल मेरा ध्यान इस बात पर है कि मैं टीम में किस तरह से योगदान दे सकता हूं. मुझे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है, मेरे लिए यह गर्व की बात है. मेरा पूरा ध्यान अभी पहले टेस्ट मैच पर है.'


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli Post: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को कह दिया 'बिल्ली', यूजर्स ले रहे मजे


Green Park Kanpur: यहां पिछले 62 साल में सिर्फ एक मैच हारी है टीम इंडिया, 1983 में मिली थी आखिरी हार