Yashasvi Jaiswal Hundred: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में भी शतक जमा दिया है. उन्होंने मैच की तीसरी पारी में रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 133 गेंद पर 104 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उनके इस शतक की बदौलत टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर आ गई है.
 
यशस्वी का यह लगातार दूसरा शतक है. राजकोट से पहले विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी ने दोहरा शतक जमाया था. हैदराबाद में हुए पहले मुकाबले में भी उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी. भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
 
यशस्वी की इन बैक टू बैक पारियों पर सोशल मीडिया पर भी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक हर कोई इस युवा बल्लेबाज की तारीफों में कसीदे पढ़ रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी के लिए 'दे दना दन' वाला पोस्ट किया है तो केविन पीटरसन ने लिखा है कि एक दिन यशस्वी क्रिकेट के महान खिलाड़ी बनेंगे. देखें रिएक्शंस..

 
यह भी पढ़ें..