Yashasvi Jaiswal Century: भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जयसवाल का शानदार फॉर्म जारी है. राजकोट टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने महज 122 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह यशस्वी जयसवाल के टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. खबर लिखे जाने तक यशस्वी जयसवाल 122 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक यह ओपनर अपनी इनिंग में 9 चौके और 5 छक्के जड़ चुका है. वहीं, भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 158 रन है. इस तरह टीम इंडिया की बढ़त 284 रनों की हो गई है.


रोहित जल्दी पवैलियन लौटे, लेकिन यशस्वी ने गेंदबाजों की ली क्लास...


इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था. इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिली. भारतीय टीम की शुरूआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा महज 19 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. खासकर, यशस्वी जयसवाल अपने चिर-परिचित तूफानी अंदाज में दिखे.


अब कर राजकोट टेस्ट में क्या-क्या हुआ?


इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओपनर बैन डकैट ने 153 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बाद बाकी अंग्रेज बल्लेबाजों ने निराश किया. जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा को 2-2 कामयाबी मिली. जसप्रीत बुमराह और रवि अश्विन ने 1-1 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल


Badminton Asia Team Championships: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंची