India vs England 1st Test: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने हैदराबाद टेस्ट 28 रनों से गंवा दिया. इस मुकाबले में शुभमन गिल फ्लॉप रहे. वे दोनों ही पारियों में नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ने ओपनिंग की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसको लेकर टीम इंडिया को सुझाव दिया है. जाफर का मानना है कि रोहित को नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए.


जाफर ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सुझाव दिया. जाफर ने लिखा, ''शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. मेरा सुझाव है कि दूसरे टेस्ट में रोहित तीसरे नंबर पर बैटिंग करें. अपनी बैटिंग के लिए इंतजार करना, शुभमन के लिए ठीक नहीं है. इससे बेहतर होगा कि वे ओपनिंग करें. रोहित स्पिन अच्छी खेल लेते हैं. इसलिए उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करनी चाहिए.''


गौरतलब है कि शुभमन टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर ओपनिंग कर चुके हैं और उन्होंने अच्छा परफॉर्म भी किया है. शुभमन हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरी पारी में जीरो पर आउट हुए. वे इन दोनों पारियों में नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे. यशस्वी ने ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 80 रन बनाए थे. वहीं रोहित ने पहली पारी में 24 रन बनाए थे. रोहित ने दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे. जबकि यशस्वी 15 रन बनाकर आउट हो गए थे.






यह भी पढ़ें : Photos: महंगी कारों के साथ आलीशान घर, करोड़ों में है टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमाई