Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने बतौर भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पछाड़ दिया. जायसवाल ने एक पारी में 10 छक्के पूरे कर लिए हैं. जबकि, नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल के नाम 8-8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.


सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 8 छक्के जड़े थे. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट की एक पारी में बैटिंग करते हुए 8 छक्के लगाए थे.


इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है. सीरीज़ में जायसवाल ने 20 छक्के पूरे कर लिए हैं, जिसके साथ वो टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए. 


इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. मुकाबले में भारत की पहली पारी के दौरान जायसवाल के बैट से ये शानदार पारी निकली थी.


वहीं हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी जायसवाल ने शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया था, जहां भारतीय ओपनर ने पहली पारी में 80 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 15 रन ही स्कोर कर सके थे. 


अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर 


इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को हटाकर जायसवाल अब तक 6 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनकी 11 पारियों में उन्होंने 57.90 की औसत से 637 से रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 209 रनों का रहा है. जायसवाल ने शुरुआती टेस्ट में ही बता दिया कि वो बेहद ही शानदार बैटिंग करने की काबीलियत रखते  हैं. बता दें कि टेस्ट के अलावा जायसवाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल भी खेलते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: टेस्ट में 90+ की पारी खेल रन आउट होने वाले छठे भारतीय बने शुभमन गिल, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल