Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन राजकोट टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को ज्वाइन कर लेंगे. फैमिली इमरजेंसी के चलते अश्विन मुकाबले के बीच से दूर रहे थे. बीसीसआई ने अश्विन को लेकर अहम अपडेट दिया है. मुकाबले के दूसरे दिन के बाद अश्विन ने अस्थायी तौर पर मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था.
अब बीसीसीआई ने बताया कि अश्विन और टीम मैनेजमेंट इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो चौथे दिन एक्शन में वापस आ जाएंगे और चल रहे टेस्ट में योगदान देना जारी रखेंगे.
बीसीसीआई ने आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट, प्लेयर्स, मीडिया और फैंस ने परिवार की अहमियत को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार करते हुए काफी समझदारी और सहानुभूति दिखाई. टीम और उसके समर्थक इस मुश्किल वक़्त के दौरान अश्विन के समर्थन में एकजुट रहे और मैनेजमेंट मैदान पर उनका वापस स्वागत करने के लिए खुश है.
आगे इस बात का भी जिक्र किया गया कि अश्विन और उनके परिवार ने प्राइवेसी की गुज़ारिश की है क्योंकि वो इस मुश्किल भरे वक़्त से गुज़रे हैं.
बता दें कि अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे, जिसके बाद ही उन्हें फैमिली इमरजेंसी के लिए जाना पड़ गया था.