IND vs ENG 2nd Test, Zak Crawley: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापटनम में खेला जा रहा है. मुकाबले का चौथा दिन जारी है. इंग्लैंड 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर है. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 73 रन स्कोर किए. क्रॉली ने पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया था, जिसके साथ वो खास रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो गए. 


भारत के खिलाफ भारत में खेले जा रहे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर जैक क्रॉली 10 सालों में तीसरे ऐसे विदेशी बैटर बने, जिन्होंने दोनों पारियों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया. इंग्लिश ओपनर ने पहली पारी में 78 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाकर 73 रन बनाए. 


बीते 10 सालों में सबसे पहले इस कारनामे को श्रीलंका के दिनेश चांडीमल ने अंजाम दिया था. चांडीमल ने 2017 में नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए थे. भारत ने एक पारी और 239 रनों से मुकाबला जीता था. 


10 सालों में दूसरी बार ये कारनामा न्यूज़ीलैंड के टॉम लाथम ने 2021 में कानपुर में खेले गए टेस्ट में किया था. लाथम ने मुकाबले की पहली पारी में 95 और दूसरी में 52 रन स्कोर किए थे.  


सीरीज़ में 0-1 से पीछे है टीम इंडिया


पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया पहला मुकाबला हारने के बाद 0-1 से पीछे चल रही है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेज़बान भारत को 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब सीरीज़ का दूसरा मुकाबला विशाखापटनम में जारी है. जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज़ का अंत मार्च में होगा. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरा मुकाबला कौन सी टीम जीतती है. 


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: लाखों की ठगी के मामले में धोनी के मैनेजर ने दर्ज कराई FIR, दोस्त के साथ हो गई धोखाधड़ी