England vs India 1st T20I, The Rose Bowl Southampton: साउथैंप्टन के द रोज बॉल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में भारत ने पहले खेलने के बाद इंग्लैंड को 199 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली.  


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान रोहित शर्मा 24 और ईशान किशन 08 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने इंग्लिश गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया. 


दीपक ने 17 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 33 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार ने 19 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. 


इसके बाद पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने शुरुआत से ही विस्फोटक खेल दिखाया. हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान पांड्या ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. अंत में भुवनेश्वर कुमार 01 और अर्शदीप सिंह 02 पर नाबाद लौटे.


इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने कमाल की गेंदबाजी की. जॉर्डन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 23 रन दो विकेट चटकाए. इसके अलावा मोईन अली को भी दो सफलता मिलीं. वहीं टायमल मिल्स, मैथ्यू पर्किंसन और रीस टॉप्ले को एक-एक विकेट मिला.


यह भी पढ़ें : 


IND vs ENG 1st T20: भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हैं Arshdeep Singh, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन


सुनील गावस्कर ने बताया Virat Kohli से कहां हो रही है गलती, खराब फॉर्म को लेकर कही यह बात