Pooja Vastrakar Record: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मैच में हरा दिया है. दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम एक वक्त 124 रनों पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य रखा.


पूजा वस्त्राकर ने अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड


वहीं, पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने अपनी इस पारी के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वह आठवें या इससे नीचे के नंबर पर सबसे अधिक फिफ्टी लगाने वालीं महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 22 वर्षीय पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने 65 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली. पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) इसेस पहले नौवें नंबर पर भी एक फिफ्टी लगाने का कारनामा कर चुकी है.


न्यूजीलैंड की निकोल ब्राउन का रिकार्ड तोड़ा


पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) 8वें नंबर पर या इससे निचले क्रम के नंबर पर अब तक तीन बार पचास रनों का आंकड़ा पार चुकी हैं, ऐसा करने वाली वह इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की निकोल ब्राउन के नाम था, जिनके नाम आठवें नंबर पर दो अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं, अगर मैच की बात करें तो पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 75 रनों की पारी खेली. जबकि शेफाली वर्मा ने 49 और यस्तिका भाटिया ने 30 रनों का अहम योगदान दिया.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: सचिन और ब्रैडमैन से बेहतर आंके जाएंगे कोहली, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान


IND vs SL Women: भारतीय टीम ने 39 रनों से जीता तीसरा वनडे, श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ