Ravindra Jadeja Ruled out: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरूआत 4 दिसंबर से वनडे मैचों के साथ होगी. वहीं इस सीरीज के शुरूआत के पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर अब सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.


सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि ‘जडेजा कई मौकों पर चेकअप और रिहैब के लिए NCA गए. पर अभी तक यह संभावना नहीं है कि वह बांग्लादेश दौरे पर होने वाली सीरीज के लिए फिट होंगे’. जडेजा के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने की बात चल रही है. अगर सूर्या को मौका मिलता है तो वह टी20 और वनडे के बाद भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी कर लेंगे. हालांकि अभी उनके नाम का एलान बोर्ड द्वारा नहीं किया गया है.


आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उनका मौजूदा फॉर्म भी कमाल का है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शतकीय पारी भारत के लिए खेली थी.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.    


बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: 4 दिसंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, सोनी नेटवर्क और दूरदर्शन पर देख सकेंगे लाइव


IND vs BAN 2022: भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका, चोटिल रवीन्द्र जडेजा बांग्लादेश दौरे से हुए बाहर