India tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरूआत 4 दिसंबर से वनडे मैचों के साथ होगी. वहीं इस दौर पर होने वाली हर मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस सीरीज के हर मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे.


सोनी नेटवर्क और दूरदर्शन पर होगा लाइव प्रसारण
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज की शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. वहीं इस पूरे दौरे पर भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर होने वाले सभी मैचों को आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं सोनी के अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी फ्री में इस दौरे के हर मैच का आनंद उठा सकेंगे.


भारत-बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के तीनों मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.


यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022 Qatar: जर्मनी को ओपनर मैच से पहले झटका, जापान के खिलाफ नहीं खेलेंगे स्ट्राइकर लेरॉय साने


IND vs NZ: T20I के मिडिल ओवर्स में चहल का बोलबाला, भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में चटकाएं सबसे अधिक विकेट