कप्तान विराट कोहली की किस्मत का सिक्का टॉस के मामले में बांग्लादेश के खिलाफ चल गया है. उन्होंने आज बर्मिंघम के एजबैस्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.


विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज पिछली हार से सबक लेते हुए एक अहम बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. आज विराट कोहली ने ऑल-राउंडर केदार जाधव को बाहर रखने का फैसला किया है. जबकि उनके स्थान पर पहली बार विश्वकप 2019 में दिनेश कार्तिक को  खिलाने का फैसला लिया है.

कार्तिक 2007 विश्वकप के बाद पहली बार विश्वकप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं और आज उन्होंने पूरे 12 साल बाद विश्वकप का मैच खेलने का मौका भी मिल रहा है.

इसके अलावा आज स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर कर भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया है.

वहीं बांग्लादेश की टीम भी आज एक बदलाव के साथ उतर रही है. उन्होंने आज मिराज़ के स्थान पर रुबेल को खिलाया है. मैहमुदुल्लाह रियाद की जगह सब्बीर को खिलाया है.

अब देखना होगा कि बांग्लादेेश का ये दांव कितना सही बैठता है.

आज जिस मैदान पर ये मैच खेला जा रहा है दो दिन इसी मैदान पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली थी. लेकिन भारतीय टीम आज इससे सबक लेकर मैदान पर उतरेगी.

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जिससे इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी लेकिन जिस तरह की क्रिकेट यह एशियाई टीम खेल रही है, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

टीम इंडिया ने अब तक विश्वकप में खेले कुल 7 मुकाबलों में 5 जीत और एक हार के साथ कुल 11 पॉइंट्स कमाए हैं और आज की जीत उसका सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर देगी. वहीं बांग्लादेश की टीम अभी विश्वकप में 7 मुकाबलों में सिर्फ 7 अंक ही हासिल कर सकी है.

टीमें: 

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन.