World Cup 2019: गौतम गंभीर बोले, 'कार्तिक और पंत ने की होती धोनी जैसी बल्लेबाज़ी तो टीम से बाहर होते'
ABP News Bureau | 02 Jul 2019 11:12 AM (IST)
World Cup 2019: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और विश्वकप हीरो गौतम गंभीर ने धोनी के टीम में होने और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाए हैं.
आज भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से जीत की लय हासिल करने उतरेगी. 2019 विश्वकप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की लेकिन पिछले मुकाबले में जिस तरह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाया उस पर सभी दिग्गज सवाल उठा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और विश्वकप हीरो गौतम गंभीर ने धोनी के टीम में होने पर सवाल उठाए हैं. गंभीर का कहना है कि अगर धोनी की जगह पंत या कार्तिक ने विश्वकप के मैच में ऐसा प्रदर्शन किया होता तो वो अगले मैच में टीम में नहीं होते. टीवी9 पर बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, ''जैसा खेल धोनी ने दिखाया अगर इसी तरीके का खेल रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने खेला होता तो क्या आप उनसे भी यही बोलते जैसा आप एमएस के बारे में बोल रहे हैं. अगर वो लोग ऐसा कर देते तो फिर वो उनका आखिरी मैच होता.'' इतना ही नहीं गंभीर ने इसके बाद धोनी के बचाव में आए रोहित शर्मा के बयान पर भी असहमति जताई. गंभीर ने कहा, ''मैं रोहित के बयान से सहमत नहीं हूं, अगर बड़े शॉट खेले होते तो सिर्फ 5 आउट नहीं होते अगर बड़े शॉट खेलते तो हम ऑल-आउट होते तो और वो बेहतर रहता, क्योंकि ना ही आपने चेज़ किया और ना ही इनटेंट दिखाया.'' गौतम गंभीर ने सीधे-सीधे टीम इंडिया की हार के लिए धोनी और जाधव को जिम्मेदार बताया. अब देखना होगा कि क्या आज टीम मैनेजमेंट कोई बड़ा कदम उठाता है या आज के मैच में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं.