India vs Bangladesh: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे दी है. भारतीय टीम के इस जीत ने क्रिसमस का सेलिब्रेशन दोगुना कर दिया है. भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो रविचंद्रण अश्विन और श्रेयस अय्यर रहे. दोनों ने इस मुकाबले में 71 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. वहीं उनकी इस साझेदारी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल, यह चौथी इनिंग में भारत की ओर से 8वें के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी.


अय्यर-अश्विन के नाम हुआ यह खास रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे इनिंग में भारत की ओर से मैच जिताऊ नाबाद 71 रनों की साझेदारी के साथ ही श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह चौथी इनिंग में भारत की ओर से 8वें के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.


अश्विन और अय्यर ने कपिल देव और एल शिवाराम कृष्णन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कपिल देव और एल शिवाराम कृष्णन ने 1985 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 70 रनों की साझेदारी निभाई थी.  


वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर एत अमर सिंह और लाल सिंह हैं. उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की पहली टेस्ट मैच के चौथे इनिंग्स में 8वें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई थी.


चौथी इनिंग्स में 8वें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी


1932 – 74 रन एल अमर सिंह और लाल सिंह बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स)


2022 – 71 रन श्रेयस अय्यर और आर अश्विन बनाम बांग्लादेश (मीरपुर)


1985 – 70 रन कपिल देव और एल शिवाराम कृष्णन बनाम श्रीलंका (कोलंबो)


आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर यह श्रंख्ला अपने नाम कर ली है. भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो आर अश्विन और श्रेयस अय्यर रहे.


यह भी पढ़ें:


लगातार फ्लॉप होने के बावजूद क्यों केएल राहुल को लगातार मिल रहे मौके? जानें इस साल कैसा रहा है प्रदर्शन