IND vs AUS T20 In Bengaluru: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज (3 दिसंबर) शाम 7 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इससे पहले भी इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबला खेला जा चुका है. तब ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के शतक की बदौलत भारत को शिकस्त दी थी. ऑस्ट्रलिया ने यह मैच 7 विकेट से जीता था.


27 फरवरी 2019 को हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यहां केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 26 गेंद पर 47 रन बनाकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. बाद में विराट कोहली के 38 गेंद पर 72 रन और एमएस धोनी के 23 गेंद पर 40 रन की पारियों ने टीम इंडिया को निर्धारित 20 ओवर में 190/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया. बेंगलुरु की पिच को देखते हुए यह स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पिच पर चेज़ आसान था.


मैक्सवेल की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत यहां खराब रही. 22 रन तक आते-आते कंगारू टीम ने दो विकेट गंवा दिए. यहां से डी'आर्ची शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल ने 73 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. शॉर्ट 28 गेंद पर 40 रन बनाकर विजय शंकर का शिकार बने. यहां से ग्लेन मैक्सवेल शुरू हुए. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के बरसाए. नतीजा यह हुआ कि पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ उन्होंने 51 गेंद पर 99 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.


इस साझेदारी में हैंड्सकॉम्ब ने 18 गेंद पर 20 रन बनाए. बाकी रन मैक्सवेल के बल्ले से निकले. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को दो गेंद और सात विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. मैक्सवेल 55 गेंद पर 113 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का अवॉर्ड ले गए.


ऑस्ट्रेलिया ने यहां दोनों मुकाबले जीते
ऑस्ट्रेलिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो टी20 मुकाबले खेले और दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं, भारतीय टीम ने इस मैदान पर 6 में से 3 मुकाबले गंवाए और 2 मुकाबलों में जीत हासिल की. टीम इंडिया का एक मैच यहां बेनतीजा रहा. यानी इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया के मुकाबले बहुत अच्छा रहा है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 5th T20I: बेंगलुरु में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, यहां खूब बरसते हैं रन; जानें पिच का मिजाज और मैदान के आंकड़े