Suryakumar Yadav IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. उसने पिछले मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की थी. सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की पारी खेली थी. सूर्या के पास एक बार फिर से कमाल दिखाने का मौका है. वे विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ रनों की जरूरत है. 


दरअसल टी20 इंटरनेशनल में सूर्या 2000 रन पूरे करने के करीब हैं. इस फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बाबर आजम ने बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान भी इस मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. कोहली दूसरे नंबर पर हैं. रिजवान और बाबर ने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए हैं. जबकि कोहली ने इसके लिए 56 पारियां ली हैं. सूर्या 51 पारियों में 1921 रन बना चुके हैं. उन्हें अब 79 रनों की जरूरत है.


सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब तक 54 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1921 रन बनाए हैं. सूर्या ने 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 117 रन रहा है. अगर उनके वनडे रिकॉर्ड को देखें तो वह ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 37 मुकाबले में 773 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.


बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम में सीरीज का दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इसके बाद 28 नवंबर को गुवाहाटी में मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Watch: मुंबई इंडियंस के अलावा IPL में इस टीम की कप्तानी करना चाहेंगे रोहित शर्मा, वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे आप