IND vs AUS 4th test, R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 480 रनों पर समाप्त की वहीं भारत ने भी इसके जवाब में बिना कोई विकेट खोए पहली पारी में 36 रन बना लिए. मैच की पहली पारी भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के लिए बहुत खास रहा. ऑस्ट्रेलिया के पहली इनिंग में अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किया. इन विकटों के साथ अश्विन ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिया है.
सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाजआर अश्विन ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 32वां फाइफर लिया. इस मामले में अब वह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की बराबरी कर ली है. वहीं अश्विन से आगे भारत के दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले हैं उन्होंने अपने करियर में 35 बार फाइफर लिया था. वहीं अश्विन अभी 859 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त रूप से आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में पहले स्थान पर है. पर पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी के बाद अब वह एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे और नंबर वन का ताज उनके सिर सजेगा.
इस मामले में भी अनिल कुंबले को पछाड़ने के हैं करीबभारत में अनिल कुंबले ने 63 टेस्ट मैचों की 115 पारियों में 350 विकेट चटकाए हैं. वह लंबे वक्त से भारतीय मैदानों पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. अब अश्विन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के भी करीब पहुंच गए हैं. अश्विन घरेलू मैदानों पर 55 मैचों की 106 पारियों में 336 विकेट ले चुके हैं. यानीं यहां कुंबले को पछाड़ने के लिए उन्हें केवल भारतीय मैदानों पर 15 विकेट और लेने की दरकार है. अश्विन ने पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाली की गेंदबाजी की है.
यह भी पढ़ें: