IND Vs AUS Sydney Test: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर समाप्त हो गई. भारती की ओर से चेतेश्नवर पुजारा ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का हालांकि यह सबसे धीमा अर्धशतक रहा. पुजारा ने एससीजी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पहली पारी के दौरान 174 गेंदों पर 50 रन पूरे किए.


भारत के टेस्ट नम्बर-3 हालांकि 176 गेंदों का सामना करके पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच हुए. पुजारा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. पुजारा जिस वक्त आउट उस समय टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन था.


इस मैच से पहले पुजारा ने सबसे धीमा अर्धशतक साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में लगाया था. पुजारा ने उस मैच मे 173 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए थे. वह 179 गेंदों का सामना करते हुए हालांकि इसी स्कोर पर आउट भी हो गए थे.


पुजारा की दो सबसे धीमी पारियों में एक समानता भी है. दोनों पारियों में पुजारा 50 पर और विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए.


बता दें कि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. टीम इंडिया 244 रन पर ऑलआउट हो गई और उसने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की महत्वपूर्ण बढ़त लेने का मौका दे दिया.


IND vs AUS: रिषभ पंत की चोट है गंभीर, स्कैन के लिए भेजा गया, साहा ने संभाला कीपिंग का जिम्मा