IND Vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज सिडनी टेस्ट में दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद मैदान पर आए बल्लेबाज हनुमा विहारी भी रनआउट होकर 38 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन वापस जा चुके हैं.
टीम इंडिया को 145 के स्कोर पर विहार के रूप में उस वक्त चौथा झटका लगा जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड की थ्रो पर विहार डाइरेक्ट हिट होकर रनआउट हो गए. इस दौरान हेजलवुड ने कमाल की फील्डिंग करते हुए अपने डायरेक्ट हिट पर हनुमा को वापस पवेलियन भेज दिया. हेजलवुड ने नैथन लायन की गेंद पर शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए दौड़े विहारी को शानदार ड्राइव मारते हुए सीधी थ्रो पर रन आउट किया. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है.
फिलहाल मैदान पर भारत कभी भी वापसी कर सकता है. भारत की ओर से बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत मैदान पर हैं. विहारी के रनआउट होने के बाद पंत ने मैदान पर पुजारा का अच्छा साथ दिया है. पंत अभी तक 3 चौंको मदद से 45 गेंद पर 29 रन बना चुके हैं. पंत अगर कुछ और देर इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दबाव में लाने में कामयाब हो सकती है और मैच में मजबूत पकड़ बनाने का अच्छा मौका भी मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः IND Vs AUS Live Score Updates: लंच तक अच्छी स्थिति में टीम इंडिया, मजबूती के साथ डटे हुए हैं पुजारा
IND vs AUS: रोहित और गिल ने किया वो कमाल, जो 11 साल में नहीं कर पाई थी कोई भी भारतीय सलामी जोड़ी